जानिए हुवावे कैसे Samsung को उसी के खेल में दे रहा है मात
एक टीजर इमेज के जरिए हुवावे ने ये खुलासा किया है कि वो इंफिनिटी O डिस्प्ले लेकर आ सकता है. हालांकि सैमसंग की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं आई है कि वो कब इंफिनिटी O डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च करने वाला है.
![जानिए हुवावे कैसे Samsung को उसी के खेल में दे रहा है मात Huawei is beating Samsung in its own game, here’s how जानिए हुवावे कैसे Samsung को उसी के खेल में दे रहा है मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/27111621/Ds5H1Y2VAAAA8nJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैमसंग ने इस महीने स्मार्टफोन इंडस्ट्री को काफी कुछ नया दिया है जिसमें सबसे पहले था फोल्डेबल स्मार्टफोन का एलान तो वहीं दूसरा था इंफिनिटी O डिस्प्ले और आखिर में दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जो 4 रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था. लेकिन लगता है अब हुवावे सैमसंग को उसी के खेल में मात देने को पूरी तरह से तैयार है. चीनी टेक फर्म भी अब इंफिनिटी O डिस्प्ले पर काम कर रही है.
Huawei will release the world's first hole-screen mobile phone before the Samsung Galaxy A8s, which will be released in December, but the A8s may also be released in December, so who will start, it will wait and see. Huawei’s offensive against Samsung has never weakened. pic.twitter.com/MqefEgK7j0
— Ice universe (@UniverseIce) November 26, 2018
हालांकि डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन एक टीजर इमेज के जरिए हुवावे ने ये खुलासा किया है कि वो इंफिनिटी O डिस्प्ले लेकर आ सकता है. हालांकि सैमसंग की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं आई है कि वो कब इंफिनिटी O डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च करने वाला है.
ऐसे समय में जब टीजर इमेज आउट हो चुका है तो ये समझना सही होगा कि कंपनी इस इस डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन बना चुकी है. बता दें कि स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. खैर ये तो नॉच स्क्रीन के लिए है लेकिन हुवावे स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है. इस मामले में सैमसंग पहले ही ये एलान कर चुका है कि वो अगले साल यानी की मार्च के महीने तक फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. बता दें कि इस मामले में हुवावे मेट 20 प्रो पहले ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर दे रहा है.
कंपनी आज ही भारत में अपना सबसे महंगा फोन यानी की मेट 20 प्रो का पोर्शे एडिशन लॉन्च करने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)