चीन में स्मार्टफोन्स ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, हुआवे बनी नंबर वन कंपनी
![चीन में स्मार्टफोन्स ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, हुआवे बनी नंबर वन कंपनी Huawei Is The Number One Company In Chinese Market चीन में स्मार्टफोन्स ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, हुआवे बनी नंबर वन कंपनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/18204710/mate.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में चीन में कुल 13.16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जिसमें हुआवे टॉप पर है. इसके बाद ओप्पो और वीवो का नंबर है.
सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस की शनिवार को जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में दुनिया के एक तिहाई स्मार्टफोन की बिक्री हुई. डिजीटाइम्स ने केनालिस की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "2016 की चौथी तिमाही में चीन में अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा फोन की बिक्री हुई. इस साल कुल 47.65 करोड़ फोन की बिक्री हुई, जोकि 2015 की तुलना में 11.4 फीसदी अधिक है."
हुआवे ने चीनी बाजार में कुल 7.62 करोड़ फोन की बिक्री की, जिसके बाद ओप्पो ने 7.32 करोड़ और वीवो ने 6.32 करोड़ फोन की बिक्री की.
केनालिस के रिसर्च विश्लेषक जेसी डिग ने कहा, "2016 में तीन टॉप ब्रांड नए उत्पादों की लॉन्चिंग, बाजार में जाने की रणनीति और ब्रांड बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रहे थे."
शाओमी चीन में चौथे स्थान पर रहा, जबकि एपल पांचवे स्थान पर रहा. डिंग ने अनुमान लगाया है, "2017 में हुआवे, ओप्पो और वीवो के बीच प्रतिस्पर्धा और तीव्र होगी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)