नई दिल्ली: भारत में जल्द 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है . ऐसे में चीन की कंपनी हुवावे भारत में 5G नेटवर्क के परीक्षण की इजाजत चाहती है. चीन की हुवावे कंपनी पर सस्ते में सामान देकर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप लग चुका है. जिसके बाद दुनिया के कई देश हुवावे पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. दावा है कि चीन की हुवावे कंपनी भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा है.
भारत में 5G नेटवर्क आएगा तो क्या होगा?
- दावा है कि 5G तकनीकि अगले साल तक भारत में आ गई तो ड्राइवर लेस कार सड़कों पर तकनीक के सहारे दौड़ेंगी.
- अस्पतालों में ऑपरेशन कई गुना तेजी और विकसित तकनीक के साथ होंगे.
- ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग और व्यापार, हर जगह स्पीड कई गुना तेज हो जाएगी.
- खेती तक करने में स्पीड और टेक्नॉलजी का बड़ा खेल होगा.
2000 पन्नों की पड़ताल और देश के जाने माने एक्सपर्ट का दावा ये भी है कि अगर भारत में 5G नेटवर्क पर चीन की कंपनी हुवावे की पहुंच हुई तो देश में कभी भी सबकुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है. एनआईए के पूर्व साइबर एक्सपर्ट आदित्य जैन की मानें तो 5G आने के बाद सड़क पर चलती गाड़ी, रेल, मेट्रो सब 5G से जुड़े होंगे.
5G तकनीक आने पर चीन को लेकर क्या दावे हैं?
दावा है 5G तकनीक का नियंत्रण भारत में हुवावे कंपनी को मिला तो चीन भारत में सबकुछ नियंत्रित करके ठप कर सकता है. देश के हर नागरिक की पसंद, नापसंद की सटीक जानकारी हासिल करके भारतीय बाजारों को चीन नियंत्रित करके खत्म कर सकता है. भारत में होने वाले निवेश, बड़े फैसलों की जानकारी पर जासूसी करके पहले से ही चीन अपना कब्जा कर सकता है. 5G आने के बाद पावर सप्लाई भी इंटरनेट से जुड़ी होगी. आरोप है चीन की हुवावे कंपनी के जरिए किसी भी शहर की बिजली आपूर्ति को एक झटके में चीन बंद सकता है. देश के फाइटर प्लेन हों या रक्षा प्रणाली, चीन एक इशारे पर भारत की सैन्य ताकत को अपने कंट्रोल से आउट ऑफ कंट्रोल कर सकता है.
रिपब्लिक ऑफ चाइना इंटेलिजेंस एक्ट से सामने आई बड़ी बात
चीन के रिपब्लिक ऑफ चाइना इंटेलिजेंस एक्ट 2017 का सेक्शन 7 कहता है, ‘’चीन की हर कंपनी को चीन के खुफिया अफसरों को हर जानकारी देनी होगी. चीन की कंपनी को अपने व्यापार का डेटा और एक एक जानकारी चीन के इंटेलिजेंस अधिकारियों को पहुंचाना होगा. विदेश में व्यापार करने वाली चीन की कंपनी को अपने दफ्तरों-तकनीकि कंट्रोल की पहुंच चीन
के इंटेलिजेंस अफसरों के हाथ में पहुंचानी होगी और अगर चीन की कंपनी ने ये बात कहीं बाहर बताई तो चीन की कंपनी के अफसर जेल भेज दिए जाएं.’’
अमेरिका सहित कई देशों में हुवावे पर बैन
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने हुवावे को अपने देश में बैन कर दिया है. न्यूज़ीलैंड, जापान, ताइवान ने भी चीन की कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध लगा रखा है. फ्रांस और स्पेन ने हुवावे के 5G उपकरण पर बैन लगा रखा है. ब्रिटेन और पोलैंड ने हुवावे की 5G तकनीक पर सवाल उठाए हैं. भारत में प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार अध्यक्षता वाली समिति ने भी हुवावे के 5G ट्रायल पर बैन की रिपोर्ट दी है.
वीडियो देखें-
यह भी पढें-
पीएम मोदी और इमरान ने अलग-अलग की ट्रंप से फोन पर बात, मोदी ने इमरान को बताया 'शांति का दुश्मन'
यूपी: राज्य सरकार का फैसला- सरकारी खजाना भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए
Rajiv Gandhi: भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, कंप्यूटर क्रांति के जनक के तौर पर किया जाता है याद
क्या भारत में 5G नेटवर्क का परीक्षण करके चीन के लिए जासूसी करेगी हुवावे? ABP न्यूज़ का बड़ा खुलासा