नई दिल्ली: कई महीनों से लीक्स के सामने आने के बाद आखिरकार हुवावे ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर ही दिया. रॉयल फ्लेक्सपाई दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन था जिसके बाद हुवावे और सैमसंग के साथ एलजी जैसे बड़े ब्रैंड्स ने भी इस बात पर मुहर लगा दी थी कि वो जल्द ही अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आने वाले हैं. लेकिन इनमें सबसे आगे रहा सैमसंग जिसने हाल ही में अपना गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया. लेकिन अब हुवावे ने भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स को लॉन्च कर दिया है.



कीमत और स्पेक्स


फोन की शुरूआती कीमत की अगर बात करें तो 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 2,09,400 रुपये देने होंगे. वहीं Huawei का कहना है कि Huawei Mate X 5G में 1GB की फिल्म सिर्फ 3 सेकंड में डाउनलोड हो सकती है. मेट X को ओपन करने पर ये 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है. स्मार्टफोन को बंद करने पर ये 6.6 इंच का फोन बन जाता है.



फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जबकि फोन का रियर डिस्प्ले 6.4 इंच का है. फोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले भी दिया गया है. 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X कंपनी के Kirin 980 प्रोसेसर से पावर्ड है. फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है. तेज कनेक्टिविटी और 5G स्पीड के लिए फोन में Huawei के Balong 5000 5G मॉडेम के साथ Kirin प्रोसेसर है. फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है. यह स्मार्टफोन 55W सुपर फास्ट चार्जर के साथ आएगा. स्मार्टफोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट रीडर इंटीग्रेटेड है. इस स्मार्टफोन में दो बैटरी हैं.