नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने हाल ही में एपल को को पछाड़ा था और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर का तमगा हासिल किया था. कंपनी ने 2018 लाइनअप के मेट 20 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लंदन के एक इवेंट में लॉन्च किया. सीरीज में 4 हैंडसेट्स हैं जिसमें से सबसे महंगा पोर्शे डिजाइन वाला हुवावे मेट 20 RS है. कंपनी ने इस दौरान मेट 20, मेट 20 X, मेट 20 प्रो और मेट 20 RS पोर्शे एडिशन को लॉन्च किया. मेट 20 सीरीज फ्लैगशिप एंड्रॉयड के हाय एंड स्मार्टफोन को टक्कर देगा जिसमें गूगल पिक्सल 3 और 3XL शामिल है. सारे डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं जिसमें किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. चिपसेट को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये दुनिया का पहला कॉर्टेक्स ए76 आर्किटेक्चर चिपसेट है तो वहीं पहला डुअल NPU डिजाइन भी जो LTE Cat.21 को सपोर्ट करता है. सारे डिवाइस हुवावे कस्टम UI EMU 9.0 आधारित गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करते हैं.



हुवावे मेट 20 के फीचर्स

इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 है. डिवाइस में 6.53 इंच का FHD+ 2240x1080 पिकस्ल RGBW का डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है तो वहीं 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेंसर जो 2X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 4200mAh की है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा बोन वॉयस आईडी की भी सुविधा दी गई है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है.



फोन की कीमत

हुवावे मेट 20 (4GB + 128GB) वेरिएंट की कीमत 67,783 रुपये हैं तो वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 72,025 रुपये है. फोन कल से ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

हुवावे मेट 20 प्रो के स्पेक्स

फोन में 6.39 इंच का 2के 3120x1440 पिक्सल का कर्व्ड OLED स्क्रीन दिया गया है. फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है जो डुअल स्पीकर्स के साथ आथा है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है. फोन की बैटरी 4200mAh की है. स्मार्टफोन वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो वहीं 3 डी फेस अनलॉक भी. फोन का कैमरा 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गा है साथ में 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी है जो 3X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. डिवाइस में डुअल सिम डिजाइन और नैनो मेमोरी कार्ड है.



कीमत

Huawei Mate 20 Pro (6GB + 128GB)- 88,960 रुपये

हुवावे 20X के स्पेक्स

फोन में 7.2 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया गया है. फोन अभी तक का सबसे बड़ा हैंडसेट है. फोन FHD+OLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 2240x1080 पिक्सल का है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. माना जा रहा है कि फोन सैमसंग के फ्लैगशिप फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर दे सकता है. फोन कूलिंग और वेपर चैंबर के साथ आता है जिसमें GPU टर्बो 2.0 का इस्तेमाल किया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 40 मेगापिक्ल के सेंसर के साथ आता है. फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस आता है.



हुवावे मेट 20X की कीमत

Huawei Mate 20 X (6GB + 128GB - 76,370 रुपये है. फोन 26 अक्टूबर 2018 से उपलब्ध होगा.