(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
7nm AI चिप के साथ Huawei ने लॉन्च की Mate सीरीज, जानें क्या है खासियत
भारतीय बाजार में Mate सीरीज की कोई भी डिवाइस अभी तक लॉन्च नहीं की गई है और कंपनी ने सीरीज की नई डिवाइसों के भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
लंदन: चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei ने मंगलवार को लंदन के सबसे बड़ी कांफ्रेंस वेन्यू 'एक्सेल' में अपना फ्लैगशिप Mate 20, Mate 20 Pro, Mate 20 X और पोर्श डिजाइन वाली Mate 20 RS स्मार्टफोन को लॉन्च किया. Huawei की ओर से लॉन्च किए गए ये सभी मोबाइल दुनिया के पहले 5G Ready वाली 7nm Chipset Kirin 980 टेक्नोलॉजी पर चलते हैं, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की क्षमताओं से लैस हैं.
हालांकि, भारतीय बाजार में Mate सीरीज की कोई भी डिवाइस अभी तक लॉन्च नहीं की गई है और कंपनी ने सीरीज की नई डिवाइसों के भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
Huawei Mate 20 Huawei Mate 20 में 4 GB रैम और 128 GB रोम है, जिसकी कीमत 799 यूरो यानि करीब 67,800 रुपये रखी गई है और Huawei Mate 20 Pro में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 849 यूरो यानि 72,000 रुपये रखी गई है.
Huawei Mate 20 X Huawei Mate 20 X की कीमत 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 899 यूरो यानि 76,200 रुपये रखी गई है, जिसकी बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी.
Huawei Mate 20 RS पोर्श डिजाइन Huawei Mate 20 RS (8 GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 1,695 यूरो यानि करीब 1,43,800 रुपये और इसके 8 GB रैम और 512 GB रोम की कीमत 2,095 यूरो यानि करीब 1,77,000 रुपये रखी गई है, जिसकी बिक्री 16 नवंबर से शुरू होगी.
Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने कहा, "स्मार्टफोन्स डिजिटल दुनिया का महत्वपूर्ण दरवाजा है. Huawei Mate 20 सीरीज को ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन है और इसमें शक्तिशाली कैमरा दिया गया है."
इन स्मार्टफोन में लेटेस्ट ड्युअल न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू), लेयिसा ट्रिपल कैमरा के साथ लेयिसा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और Huawei का कस्टम सुपर चार्ज टेक्नॉलजी दिया गया है, जिसकी हाई-स्पीड 40 वॉट चार्जिग क्षमता है.