नई दिल्ली: चीनी कम्युनिकेशन जाएंट हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन मेट 20 लाइट से पर्दा उठा दिया है. इस फोन को बर्लिन में चल रहे आईएफए 2018 के इवेंट में लॉन्च किया गया. इवेंट में फ्लैगशिप किरिन 980 SoC को भी लॉन्च किया गया. हुवावे मेट 20 लाइट में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं फोन का डिस्प्ले 19:5:9 नॉच सुविधा के साथ आथआ है. फोन के बैक और फ्रंट पर डुअल कैमरा फीचर दिया गया है तो वहीं साथ एआई की भी सुविधा दी गई है.


फोन के स्पेक्स


हुवावे मेट 20 लाइट की कीमत तकरीबन 34,800 रुपये रखी गई है. फोन के सेल की शुरूआत अमेरिका में 5 सितंबर से होगी. फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है तो वहीं 6.3 इंच का स्क्रीन भी. स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो माली जी51 सीपीयू के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तो वहीं फोन को 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन सिंगल और डुअल सिम वेरिएंट के साथ आता है.


ऑप्टिक्स की अगर बात करें तो फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4 जी एलटीई, डुअल बैंड, वाइफाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2 एलई, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा दी गई है.