हुआवे Mate 9 का 6GB RAM वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
![हुआवे Mate 9 का 6GB RAM वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत Huawei Mate 9 With 6gb Ram 128gb Storage Goes On Sale हुआवे Mate 9 का 6GB RAM वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/19171631/mate-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चीनी कंपनी हुआवे ने पिछले साल नवंबर में अपना हाई-एंड स्मार्टफोन मेट 9 लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस डिवाइस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल रैम मैमोरी वैरिएंट उतारा था. अब कंपनी ने इसका नया वैरिएंट बिक्री के लिए उतारा है. जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. इस स्मार्टफोन को कई थर्ड-पार्टी रिटेलर्स पर स्पॉट किया गया है.
Gizmo चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे मेट 9 के 6जीबी रैम और 128 जीबी मैमोरी वाले वैरिएंट की Amazon.com पर कीमत $899 (लगभग 61,200 रुपये) है.
मेट 9 में 5.9 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. हुआवे का ये स्मार्टफोन किरीन 960 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता हैं साथ ही 6 जीबी की रैम दी गई है.
कैमरा की बात करें तो इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का RGB कलर सेंसर लेंस है तो 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर लेंस दिया गया है. ये कैमरा Leica के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. ये कैमरा कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर क्लिक करता है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसका डुअल कर्व़्ड डिस्प्ले इसे बेहद खूबसूरत बनाता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, 4G LTE और VoLTE, जीपीएस, Type-C पोर्ट दिया गया है. सॉफ्टवेयर की नजर से भी ये डिवाइस बेहद अपडेटेड है. इसमें नॉगट 7.0 ओएस दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)