(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Huawei Mate Xs में मिलेगा 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, जानें फीचर्स
नए Huawei Mate Xs को हाल ही में चाइनीज 3C रेग्युलेशन साइट से सर्टिफेकशन भी मिला है. सर्टिफिकेशन से जानकारी मिली है कि हुवावे के इस फोल्डेबल डिवाइस में 65W तक की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया जाएगा.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपने फोल्डेबल डिवाइस Mate X का सक्सेसर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस नये मॉडल का नाम Mate Xs होगा. कंपनी MWC 2020 में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है. 24 फरवरी से यह इवमेंट बार्सिलोना में शुरू होने जा रहा है.
नए Huawei Mate Xs को हाल ही में चाइनीज 3C रेग्युलेशन साइट से सर्टिफेकशन भी मिला है. सर्टिफिकेशन से जानकारी मिली है कि हुवावे के इस फोल्डेबल डिवाइस में 65W तक की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया जाएगा.
हुवावे कंज्यूमर ग्रुप सीईओ रिचर्ड यू के अनुसार, Mate Xs को पिछले डिवाइस की तुलना में में ज्यादा बेहतर किया गया है और इसमें कई इंप्रूवमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. रिचर्ड ने यह भी कहा है कि Mate Xs में बेहतर फोल्डेबल स्क्रीन के अलावा नया हिंज मकैनिज्म भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें गूगल सर्विसेज और ऐप्स नहीं मिलेंगी.
प्रोसेसर की बात करें तो Mate Xs में हुवावे का Kirin 990 5G प्रोसेसर मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी कंपनी ने इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था. यह TSMC 7nm+ एक्सट्रीम अल्ट्रावॉइलेट लिथोग्राफी प्रोसेस इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला चिपसेट है.
इसके अलावा कंपनी अपने Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2020 की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यह फोन Kirin 1000 प्रोसेसर से लैस होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका डिजाइन सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से मिलता-जुलता हो सकता है.
हाल ही में हुवावे टेक्नॉलजीज कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने एक इंटरव्यू में यह बात कन्फर्म की थी कंपनी मेट X का सक्सेसर लाने की तैयारी कर रही है. यानी देखा जाए तो साल 2020 कई नये स्मार्टफोन दस्तक देने को तैयार हैं.
यहां पढ़ें