नई दिल्ली: फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च की खबरें टेक की दुनिया में लंबे वक्त से छाई हुई हैं पर अब ये हकीकत में बदलने वाला है. दरअसल, खबरों के मुताबिक चाइनीज फोन कंपनी हुवाई फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. सैमसंग के भी ऐसे स्मार्टफोन लाने की चर्चा पिछले दो साल से चल रही है और अब ऐसी खबर है कि हुआवे सैमसंग से पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन उतार सकती है.


खबरों के मुताबिक चाइनीज फोन कंपनी हुवाई ने इस आधुनिक फोन को बनाने के लिए ओएलइडी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी बीओई (दुनिया की बड़ी टीवी पैनल बनाने वाली कंपनी) से करार भी कर लिया है. शुरुआत में कंपनी सैमसंग से पहले फोन लॉन्च करने के लिए कम यूनिट का प्रोडक्शन करेगी. अनुमान के मुताबिक फोल्डेबल फोन की पहली खेप 20- 30 हजार के आसपास हो सकती है. रिपोर्ट में फोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.



हुवाई के फोल्डेबल फोन के बाजार में 2019 के शुरुआती महीने में आने की उम्मीद है. कंपनी सैमसंग से पहले फोन लॉन्च करने के लिए यह रिस्क भी उठाने के लिए तैयार है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि हुआवे के फोन की डिस्प्ले क्वालिटी सैमसंग से खराब भी हो सकती है. फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, पर खबरों के मुताबिक कंपनी इस प्रोजेक्ट को लाभ कमाने के नजरिए से नहीं देख रही है. इससे पहले हुवाई ने इसी साल के शुरुआत में LG कंपनी से फोल्डबल हैंडसेट बनाने के लिए समझौता किया था.


सैमसंग कंपनी के भी फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की खबरें पिछले दो साल से चल रही हैं. पर अभी तक इसके लॉन्च होने की तय तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अगले साल यह फोन लॉन्च कर सकती है. अभी तक दुनिया में किसी भी कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं उतारे हैं. साल भर पहले ZTE कंपनी ने पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस फोन में दो डिस्प्ले था और दोनों के बीच एक जोड़ था. सैमसंग और हुवाई के आने वाले फोल्डेबल फोन एक स्क्रीन होगी और उनके बीच कोई जोड़ नहीं होगा.