लॉन्च हुआ चार कैमरा और 6GB RAM वाला Huawei Nova 2s स्मार्टफोन
![लॉन्च हुआ चार कैमरा और 6GB RAM वाला Huawei Nova 2s स्मार्टफोन Huawei Nova 2s With 6-Inch Display, 6GB RAM Launched लॉन्च हुआ चार कैमरा और 6GB RAM वाला Huawei Nova 2s स्मार्टफोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/08231934/NOVA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन हुवावे नोवा 2s लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का सबसे बडा हाईलाइट इसका चार कैमरा है. नोवा 2s में फ्रंट और रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसे चीनी बाजार में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
नोवा 2s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (करीब 26,000 रुपये) है वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुवावे नोवा 2s में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है . ये स्मार्टफोन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो का ससात आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हुआवे का किरिन 960 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है.
फोटोग्राफी इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत में से एक है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है . वहीं सेल्फी के लिए भी डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें से प्राइमरी लेंस 20 मेगापिक्सल और सेकेंड्री लेंस 2 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G,LTE वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैंइस स्मार्टफोन में 3340mAh की बैटरी दी गई है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)