Huawei Nova 3 और Nova 3i चार कैमरों के साथ हुआ लॉन्च, ये है फोन की कीमत
कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से 1200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी डेटा दे रही है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवावे ने नोवा 3 और नोवा 3 आई को लॉन्च कर दिया है. दोनों हैंडसेट्स के बैक और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है जो AI सपोर्ट के साथ आता है. दोनों हैंडसेट हुवावे इमोजी, एआई पॉवर्लड 3डी इमोजी को सपोर्ट करते हैं जो ठीक एपल के एनीमोजी की तरह ही है. यूजर्स को पता हो कि दोनों फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
The much-awaited #HuaweiNova3 & #HuaweiNova3i have finally arrived in India! Get ready for an incredible experience with its 4 cameras, AI chipset, captivating design and much more!#FourAICameras. pic.twitter.com/UL2xW3bcXD
— Huawei India (@HuaweiIndia) July 26, 2018
फोन की कीमत
हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपये है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. हुवावे नोवा 3 आई की अगर बात करें तो फोन की कीमत 20,990 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लूसिव हैं और इन्हें प्री ऑर्डर किया जा सकता है. लॉन्च ऑफर की अगर बात करें तो कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से 1200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी डेटा दे रही है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.
हुवावे नोवा 3 स्पेसिफिकेशन
नोवा 3 में 6.3 इंच का FHD+ रेजॉल्यूशन का स्क्रीन दिया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. कंपनी ऑक्टा कोर किरीन 970 प्रोसेसर के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो नोवा 3 में एआई इंटिग्रेटेड डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिकस्ल के कैमरे के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा एआई के साथ आता है जो 24 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिकस्ल का है.
फोन की बैटरी 3750mAh की है. नोवा 3 में 4 जी LTE, NFC, डुअल बैंड, वाई फाई a/b/g/n/ac, वाईफाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडसेट दैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है. फोन का वजन 166 ग्राम है.
नोवा 3i स्पेसिफिकेशन
नोवा 3 आई में 6.3 इंचा का स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन ऑक्टा कोर किरीन 710 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. कैमरे की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 24 और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है. डुअल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होता है.
फोन की बैटरी 3340mAh की दी गई है तो वहीं 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है, फोन 4 जी एलटीई, डुअल बैंड वाई फाई 802.11/g, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है.