नई दिल्लीः चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुआवे का पिछले महीने लॉन्च हुआ स्मार्टफोन नोव 3i आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लुसिव पिछले हफ्ते से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध था. हाईसिलिकल किरिन प्रोसेसर , डुअल कैमरा सेटअप, AI रेकॉग्निशन के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन 20,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इसकी प्री बुकिंग करने वालों को ये स्मार्टफोन 1000 रुपये की छूट के साथ मिलेगा, इसके अलावा इसपर एमेजन 1200 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी जियो कस्टमर्स को फ्री डेटा दिया जाएगा.
हुआवे नोवा 3i के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला हुवावे नोवा 3i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है. इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकन किरिन 710 प्रोसेसर चिप दी गई है और ये तीन विकल्प 4 जीबी रैम /128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है. ये फोन 256 जीबी तक बढ़ाए जा सकते हैं.
कैमरा फीचर की बात करें तो हुवावे नोवा 3i में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है दिया गया है. रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर लेंस 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, फ्रंट कामरा भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 24 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल के दो लेंस दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं.