नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपनी 7 सीरीज के नए स्मार्टफोन Nova 7i को मलेशिया में लॉन्च किया है. इस फोन में डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स तक में काफी नयापन देखने को मिलता है. भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में-


कीमत


Huawei के नए Nova 7i की कीमत के बारे में कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत भारत के हिसाब से 19000 रुपये के आस-पास हो सकती है. कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया है.


कैमरा सेटअप


यह फोन खास फोटोग्राफी के लिए बनाया है, इस फोन में कंपनी ने रियर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


स्पेसिफिकेशन


Nova 7i में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2310 पिक्सल है.यह एक नॉर्मल डिस्प्ले है, जबकि आजकल एमोलेड डिस्प्ले का जामाना है. सैमसंग अपने स्मार्टफोन में आजकल इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल करता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट दिया है, यह कंपनी का खुद का प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.


बैटरी पावर


पावर के लिए इस फोन में 4200 एमएएच की बैटरी लगी है जो 40 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है, और यह इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है.कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, 4G LTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.