चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने दो 5G स्मार्टफोन्स Huawei Nova 8 और Huawei Nova 8 Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन्हें लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. फोन में Kirin 985 SoC प्रोसेसर दिया गया जो इनकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है. साथ ही इनके कैमरा रिजल्ट्स भी बेहद शानदार हैं. आइए जानते हैं हुवावे के इन स्मार्टफोन्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ.

ये हैं स्पेसिफिकेशंस Huawei Nova 8 में 6.57 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है. वहीं Nova 8 Pro में 6.72 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1236x2676 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है. दोनों ही फोन का डिस्प्ले कर्व एज के साथ दी गई है. इनमें 2.58GHz Kirin 985 प्रोसेसर लगा है. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

शानदार है कैमरा Huawei Nova 8 और Huawei Nova 8 Pro में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रावाइड लेंस है. इसके अलावा 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. Nova 8 में 32 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि Nova 8 Pro में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिनमें प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है.

दमदार है बैटरी Nova 8 में 3,800mAh और Nova 8 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं. ये फोन Black, Green, Purple और Gradient White कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.

ये है कीमत Huawei Nova 8 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन यानी 37,200 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन यानी 41,700 रुपये तय की गई है. जबकि Huawei Nova 8 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानी 45,100 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन यानी 49,600 रुपये रखी गई है. ये दोनों स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च किए गए हैं. और माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में ये भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किए जाएंगे.

OnePlus 8 से होगा मुकाबला अगर हुवावे के ये फोन भारत में लॉन्च होते हैं तो इनका मुकाबला OnePlus 8 से होगा. OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3D Corning गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी मिलती है. OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है. OnePlus 8 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें एक 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है.

₹ 41,999

OnePlus 8 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटApril, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)160.2 x 72.9 x 8 mm
वजन (ग्राम)180 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 4300 mAh
रिमूवेबल बैटरीNon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 30W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सOnyx Black, Glacial Green, Interstellar Glow, Polar Silver
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपFluid AMOLED
साइज6.55 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, OxygenOS 10.0
प्रोसेसरOcta-core (1x2.84 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैम8GB, 12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा48 MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशDual-LED flash
फ्रंट कैमरा16 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

दुनियाभर में इस साल इन 5G स्मार्टफोन्स ने मचाई धूम, जानिए- 5 टॉप बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन्स कौन से रहे Christmas 2020: क्रिसमस पर गिफ्ट करें स्मार्टफोन, 15 हज़ार से कम कीमत वाले ये हैं टॉप 5 फोन