नई दिल्ली: हुवावे पहली ऐसी कंपनी है जिसने सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर फिर से मजाक बनाया है. इस बार प्रोडक्ट के फीचर्स को लेकर बात हुई है. सैमसंग ने जैसे ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया, हुवावे ने तुंरत ही कुछ ट्वीट्स की मदद से सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स का मजाक बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान कंपनी ने अपने आने वाले पी सीरीज के स्मार्टफोन का भी प्रमोशन किया जो हुवावे P30 होगा.
ट्विटर ट्रोलिंग की अगर बात करें तो हुवावे ने पहला ट्वीट सैमसंग के लेटेस्ट फोन का स्वागत करते हुए किया जहां ये कहा कि, ' अच्छी चीजें हमेशा तीन में आती है. ट्रिपल कैमरा क्लब में आपका स्वागत है.' हुवावे पी20 प्रो पहले ही तीन रियर कैमरे के साथ आ चुका है. ट्रेंड को पिछले साल मेट 20 प्रो ने आगे बढ़ाया. हुवावे का दूसरा ट्वीट एक इमेज के साथ आया जहां “Standard doesn’t do Powerful zoom” में 'S' और 'P' को हाइलाइट किया गया. यहां गैलेक्सी एस सीरीज को पूरी तरह से हुवावे ने मॉक किया और अपने पी30 सीरीज का प्रमोशन भी किया.
तीसरा इमेज हुवावे ने ये दिखाते हुए किया जहां मेट 20 प्रो की तस्वीर थी. यहां टेक्स्ट था, ' आखिरकार रिवर्स चार्जिंग, शोर मचाएं जब आपको बूस्ट की जरूरत हो.' बता दें कि मेट 20 पहला ऐसा फोन था जिसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर की सुविधा दी गई थी. सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में भी अब इसी फीचर को शामिल किया गया है.
इसके बाद आखिरी तस्वीर में कंपनी ने बैटरी को लेकर मजाक बनाया. सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में जहां 4100mAh की बैटरी है तो वहीं मेट 20 प्रो में 4200mAh. हालांकि दोनों में सिर्फ 100mAh का फर्क है.
बता दें कि ये कंफर्म हो चुका है कि पी20 स्मार्टफोन सीरीज को 26 फरवरी को पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. MWC 2019 की अगर बात करें तो हैंडसेट मेकर ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की भी झलक दे दी है.