Huawei P Smart (2019): 4GB रैम और एंड्रॉयड 9 पाई के साथ फोन को किया गया लॉन्च
फोन को यूरोपियन मार्केट में 2 जनवरी से शिप किया जाएगा. फोन की कीमत भारत रुपये के हिसाब से 20,000 रुपये है. फोन में 6.21 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं डिस्प्ले पर ड्यूड्रॉप नॉच भी दिया गया है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने P सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे हुवावे P स्मार्ट 2019 के नाम से जाना जा रहा है. नए हैंडसेट को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन और डुअल रियर कैमरे के साथ आता है. हुवावे पी स्मार्ट 2019 अपने पुराने वर्जन यानी की हुवावे पी स्मार्ट 2018 का अगला वर्जन है. फोन में ऑनर 10 लाइट की तरह ही सारे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं.
कीमत और स्पेक्स
फोन को यूरोपियन मार्केट में 2 जनवरी से शिप किया जाएगा. फोन की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 20,000 रुपये है. फोन में 6.21 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं डिस्प्ले पर ड्यूड्रॉप नॉच भी दिया गया है.
कैमरे के मामले में फ्रंट के अलावा फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 3400mAh है. हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई EMUI 9.0 पर काम करता है.