Huawei P Smart (2020) के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, जानिए क्या है इस स्मार्टफोन में खास
Huawei P Smart (2020) फीचर्स लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास हो सकता है.
Huawei P Smart (2020): Huawei जल्द अपने P Smart (2020) को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. खबरों की माने तो इसमें तीन रियर कैमरे होंगे. बेशक आधिकारिक तौर पर Huawei P Smart (2020) को लॉन्च न किया हो लेकिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. Huawei P Smart (2020) के फीचर्स को टीना पर लिस्ट किया गया है.
क्या हो सकते हैं खास फीचर्स
जानकारी के मुताबिक Huawei P Smart (2020) में 6.3 इंच का फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले हो सकता है. साथ ही इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा. जहां तक फोन के कैमरे की बात है तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है. वहीं इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा भी होगा.
हालांकि, Huawei P Smart (2020) में किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, यह पता नहीं चल पाया है. पिछले वर्जन में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था तो ऐसे में हो सकता है कि आगामी Huawei स्मार्टफोन में किरिन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हो. यह फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी वेरिएंट के साथ आ सकता है. वहीं फोन में 3,900 एमएएच की बैटरी होगी.
यहां बता दें कि Huawei P Smart (2020), Huawei P Smart (2019) का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. Huawei P Smart (2020) कब लॉन्च होगा इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Huawei P Smart (2019) में क्या थे फीचर्स
फोन में 6.21 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. वहीं डिस्प्ले पर ड्यूड्रॉप नॉच भी दिया गया है. कैमरे के मामले में फ्रंट के अलावा फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 3400mAh है. हैंडसेट में किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई EMUI 9.0 पर काम करता है.
इंटरकनेक्शन शुल्क पर Reliance Jio ने कहा- ट्राई की समीक्षा पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम के खिलाफ