नई दिल्लीः चीनी कंपनी हुआवे के दो नए स्मार्टफोन P10 और P10 प्लस MWC2017 के दौरान 26 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले एक तस्वीर लीक हुई है और दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर हुआवे p10 प्लस की है.



इस नई लीक तस्वीर में नजर आ रहै है कि हुआवे P10 फ्लैट-स्क्रीन और डुअल कर्व्ड एज के साथ आएगा. इसके साथ ही लीक रेन्डर को देखकर लगता है कि इस डिवाइस में कोई होम बटन नहीं और फिंगर प्रिंट सेंसर बैक पैनल पर दिया गया होगा. इस लीक रेन्डर में आने वाले इस डिवाइस का ब्लैक कलर वैरिएंट नजर आ रहा है, उम्मीद है कि इसके अलावा भी इसके कई कलर वैरिएंट लॉन्च किया है.


ये डिवाइस यूसीबी टाइप-सी पोर्ट को भी सपोर्ट कर सकता है.


इससे पहले इस डिवाइस को लेकर आ रही खबर के मुताबिक इन दोनों डिवाइस में लेसिका लेंस का इस्तेमाल हो सकता है. इससे पहले कंपनी ने हुआवे P9 में भी लेसिका लेंस का इस्तेमाल किया था. P10 और P10 प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जो QHD के साथ आएगी. किरीन 960 प्रोसेसर वाले इस फोन के 32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी वैरिएंट के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. ये दोनों डिवाइस 3100mAh की बैटरी के साथ आ सकते हैं वहीं इसमें नॉगट 7.0 ओएस दिया जाएगा.