हुआवे P20 लाइट लॉन्च से पहले हुआ ऑनलाइन लिस्ट, iPhoneX जैसा लुक
हुआवे P20 लाइट को पोलैंड की एक रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में हुआवे P20 लाइट के सभी स्पेसिफिकेशन और तस्वीरें सामने आ गई है.
नई दिल्लीः हुआवे का नया स्मार्टफोन हुआवे P20 लाइट इस महीने के अंत यानी 27 मार्च को लॉन्च होने वाला है लेकिन उससे पहले ही हाल में इस आने वाले नए स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था. अब इस स्मार्टफोन को पोलैंड की एक रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में हुआवे P20 लाइट के सभी स्पेसिफिकेशन और तस्वीरें सामने आ गई है.
अब तक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे P20 लाइट में 5.84 इंच की स्क्रीन होगी जो 1080 x 2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगी. इसमें ऑक्टा (2.36GHz+1.7GHz) किरिन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी. इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है जो 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल होगी.
डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर चलता है जो कंपनी के यूआई EMUI 8.0 पर बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन में भी तीन कैमरे दिए गए हैं. जिसमें रियर कैमरा 16MP+2MP के कॉम्बिनेशन में होगा. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. इसकी बैटरी 3000mAh होगी. देखने में ये स्मार्टफोन आईफोन X जैसा होगा.
क्या हो सकती है कीमत?
हुआवे P20 लाइट ब्लैक, ब्लू औऱ रेज गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा. इसकी कीमत 1,599 PLN ( लगभग 30,000 रुपये) हो सकती है.