नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 प्रो और P30 लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों फोन को लेकर ये कहा है कि दोनों फोन की खास बात इसका कैमरा है.


कीमत


हुवावे पी30 प्रो की कीमत 71,990 रुपये रखी है तो वहीं पी30 लाइट की कीमत 19,990 रुपये है. स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर एमेजन इंडिया की वेबसाइट और क्रोमा के स्टोर पर मिलेगा. वहीं एक्सट्रा 2000 रुपये देकर यूजर्स हुवावे वॉच GT को अपना बना सकते हैं. वहीं हुवावे पी30 लाइट 25 अप्रैल से एमेजन पर उपलब्ध होगा.


हुवावे P30 Pro





फोन में 6.47 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जो कर्व्ड ग्लास और ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन में खुद का 7nm प्रोसेसर किरिन 980 दिया गया है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. यूजर्स इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये पहला स्मार्टफोन है जो पी सीरीज के तहत आता है. फोन में क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि पी30 प्रो में शानदार जूम फीचर दिया गया है. फोन में 40 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और ToF डेप्थ सेंसर. स्मार्टफोन में 10x हाइब्रिड जूम और 50x डिजिटल जूम का फंक्शन दिया गया है. कैमरे को लो लाइट फोटो लेने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


फोन डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है. फोन की बैटरी 4200mAh की है जो हुवावे के सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में डुअल 4G, वोल्टी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, और टाइप सी दिया गया है.


हुवावे P30 लाइट


स्मार्टफोन में खुद का किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 और 6 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में 128 जीबी का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.


स्मार्टफोन में 6.15 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर दिया गया है जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


फोन की बैटरी 3340mAh की है. फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और दूसरे जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है.