Huawei P30 Pro, P30 स्मार्टफोन को किया गया लॉन्च, ये है कीमत और स्पेक्स
दोनों फोन की हाइलाइट इसका कैमरा है यानी की कंपनी का ये कहना है कि ये अभी तक का सबसे एडवांस कैमरा ऑप्शन है. हुवावे पी30 और पी30 प्रो स्मार्टफोन में हुवावे का खुद का किरीन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे के मामले में दोनों में हुवावे का AI HDR+ मोड दिया गया है जो फ्रंट और रियर कैमरा और फ्रंट को एनेबल करता है जिससे आप एक साथ कई सारे फोटो ले सकते हैं.
नई दिल्ली: चीनी टेलीकॉम जाएंट हुवावे ने अपना अगला जेनरेशन फ्लैगशिप P सीरीज के स्मार्टफोन को एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. साल 2019 के P30 सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप के तहत कंपनी ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए जिसमें पी30 और पी30 प्रो शामिल है. दोनों फोन की हाइलाइट इसका कैमरा है यानी की कंपनी का ये कहना है कि ये अभी तक का सबसे एडवांस कैमरा ऑप्शन है. हुवावे ने ये भी कहा है कि सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सट्रीम ऑप्टिकल सुपरजूम लेंस की तरह की पी30 सीरीज स्मार्टफोन किसी भी प्रोफेशनल कैमरे को टक्कर दे सकता है.
P30 VS P30 प्रो- दोनों फोन में कौन से फीचर एक जैसे है
हुवावे पी30 और पी30 प्रो स्मार्टफोन में हुवावे का खुद का किरीन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं दोनों स्मार्टफोन ड्यूड्रॉप डिस्प्ले और एंड्रॉयड 9.0 आधारित EMUI 9.1 पर काम करते हैं. दोनों डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कूलिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है. कलर ऑप्शन के मामले में फोन में सनराइज, क्रिस्टल, ब्लैक, पर्ल वाइट और औरोरा का ऑप्शन दिया गया है.
कैमरे के मामले में दोनों में हुवावे का AI HDR+ मोड दिया गया है जो फ्रंट और रियर कैमरा और फ्रंट को एनेबल करता है जिससे आप एक साथ कई सारे फोटो ले सकते हैं. दोनों हैंडसेट डुअल व्यू मोड सपोर्ट करते हैं. इस मोड की मदद से आप दोनों अल्ट्रा वाइड एंगल क्लिप और जूम शॉट ले सकते हैं.
P30 के स्पेक्स
पी30 में 6.1 इंच का FHD+OLED डिस्प्ले दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. वहीं फोन में IP54 रेटिंग दी गई है. साथ में फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 5x पेरीस्कोप जूम दिया गया है.
फ्रंट के मामले में फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3650mAh है जो 40W के सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.
P30 प्रो के स्पेक्स
फोन में 6.47 इंच का OLED+ FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. फोन में TOF कैमरा भी दिया गया है जो क्वाड लेंस कैमरा सेटअप देता है. फोन में एकॉउस्टिक डिस्प्ले टेक्नॉलजी भी दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को इससे हाई क्वालिटी इयरपीस ऑडियो की सुविधा मिलेगी. फोन की बैटरी 4200mAh की है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
हुवावे P30 प्रो की कीमत
बेस वेरिएंट यानी की 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 77,000 रुपये है. वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 85 हजार रुपये है जबकि 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 96 हजार रुपये है.