साल 2020 टेक्नोलॉजी जगत के लिए बेहद ख़ास माना जा रहा है. इस साल कई नये स्मार्टफोन नई टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. इसी बीच खबर आई है कि चीन की बड़ी टेक कंपनी Huawei इस साल मार्च में अपना नया स्मार्टफोन ‘Huawei P40 Pro’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आईये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...


Huawei P40 Pro कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा और इसमें सात कैमरे होंगे, इस बात की जानकारी टेक साइट गिजमोचाइना से मिली है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन के रियर में पांच कैमरे और फ्रंट में दो कैमरे मिलेंगे. इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें वाइड-एंगल लेंस, टाइम ऑफ लाइट सेंसर, पेरिस्कोप लेंस और 9X ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस मिलेगा. यह कैमरा डिवाइस में रेक्टेंग्युलर शेप में फिट होगा. लेकिन इसके सेल्फी कैमरे को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.


माना जा रहा है कि फ़ोन में 6.5 इंच या 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले मिल सकता है. कंपनी इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ हैवी बैटरी दे सकती है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.


Huawei P30 Pro


जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने P30 Pro को अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था. इस फोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले मिलती है. परफॉरमेंस के लिए फोन में 2.6GHz का ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें दो कोर की क्लॉक स्पीड 2.6GHz, 4 कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz शामिल है. इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करता है.