भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चाइनीज कंपनी हुवावे ने दावा किया है कि वह भारत सरकार से अनुमति मिलने के एक महीने बाद 5G सर्विस का ट्रॉयल शुरू कर सकती है. कंपनी की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि 5G सर्विस को लेकर भारत सरकार के साथ उसकी बातचीत पॉजिटिव है.


हुवावे के सीईओ ने कहा, ''हम पूरी तरह से तैयार है. सरकार से अनुमति मिलने के एक महीने के अंदर हम सर्विस का ट्रॉयल शुरू कर सकते हैं. बता दें कि हुवावे भारत में 5G सर्विस के लिए एयरटेल, जियो दोनों कंपनियों से बात कर रही है.


विश्वभर में हुवावे 5G सर्विस मुहैया करवाने के मामले में आगे है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में सर्विस ब्लॉक होने के बाद हुवावे को झटका भी लगा है.


हालांकि तमाम मुश्किलों के बावजूद हुवावे ने भारत में 5G सर्विस मिलने की उम्मीद जताई है. हुवावे ने कहा, ''दूसरे देशों का असर भारत में नहीं पड़ेगा. हमारे पास 5G सर्विस को लाने के लिए काफी बेहतरीन तकनीक है.''


हुवावे के सीईओ ने कहा, ''मुझे लगता है भारत का इसके बारे में अपना ख्याल होगा.'' उन्होंने 5G सर्विस के आने से भारत में बड़े बदलाव की उम्मीद भी जताई है.