Huawei ने Apple से कहा, ऐसा होता है बड़े डिस्प्ले वाला बेजेल फोन
आईफोन XS मैक्स और XR के बीच सिर्फ 1.1mm का ही फर्क है. कंपनी ने ये भी कहा कि आईफोन XR पर जो स्क्रीन नॉच मौजूद है वो आईफोन XS मैक्स से ज्यादा बड़ा है.
![Huawei ने Apple से कहा, ऐसा होता है बड़े डिस्प्ले वाला बेजेल फोन Huawei to Apple: This is how big display bezels should be Huawei ने Apple से कहा, ऐसा होता है बड़े डिस्प्ले वाला बेजेल फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/18143747/Dporg_BXUAA5XwA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड हुवावे ने एक बार फिर एपल पर निशाना साधा है. हाल ही में हुवावे ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 20, हुवावे मेट 20 प्रो और हुवावे मेट 20X को लंदन के एक इवेंट में लॉन्च किया. इस दौरान कंपनी ने कहा कि एक बेजेल लेस स्मार्टफोन में एक छोटा बेजेल किस तरह होना चाहिए. इवेंट के दौरान हुवावे में एपल के आईफोन XR को टारगेट किया और कहा कि ये फोन एक बेजेल लेस डिवाइस नहीं है बल्कि ये मोटे बेजेल्स के साथ आता है. कंपनी ने आगे कहा कि आईफोन XR का बेजेल 5.1mm का है. वहीं चीनी स्मार्टफो मेकर ने ये भी कह दिया कि आईफोन XS मैक्स में भी मोटे बेजेल्स का इस्तेमाल किया गया है जो 4.0mm का है.
इसका मतलब ये हुआ कि आईफोन XS मैक्स और XR के बीच सिर्फ 1.1mm का ही फर्क है. कंपनी ने ये भी कहा कि आईफोन XR पर जो स्क्रीन नॉच मौजूद है वो आईफोन XS मैक्स से ज्यादा बड़ा है. आईफोन XR का नॉच 35.1mm का है तो वहीं आईफोन XS मैक्स का 34.5mm का.
वहीं कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को लेकर कहा कि फोन के प्रोडक्शन के समय हमने इस बात पर ध्यान दिया कि कैसे बड़े डिस्प्ले पर पतले बेजेल्स का इस्तेमाल किया जाए. जिससे ये फोन आईफोन XR और मैक्स से ज्यादा अच्छा लगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)