Huawei कल भारत में लॉन्च करेगा अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन
पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. डिवाइस को इसी साल सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया गया था. फोन की कीमत 1,44,000 रुपये है वहीं बेस वेरिएंट की कीमत 1,78,000 रुपये जो 512 जीबी वेरिएंट में आता है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे कल भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 20 प्रो को पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने कहा है कि वो इस दौरान अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की माने तो वो हाय एंड पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS को भी लॉन्च करेगी.
पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. डिवाइस को इसी साल सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया गया था. फोन की कीमत 1,44,000 रुपये है वहीं बेस वेरिएंट की कीमत 1,78,000 रुपये जो 512 जीबी वेरिएंट में आता है.
स्मार्टफोन का हाईलाइट इसका डिजाइन है. कंपनी ने जर्मन कंपनी पोर्शे डिजाइन के साथ साझेदारी की है. डिवाइस ब्लैक ग्लास और लेदर ब्लैक के साथ आता है. पोर्शे डिजाइन हुवावे मेट 20 RS के भी फीचर्स ठीक हुवावे मेट 20 प्रो की तरह ही हैं. हैंडसेट 6.39 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है. वहीं डिवाइस में किरिन 980 चिपसेट है जो एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , 3 डी फेशियल अनलॉक, बोन वॉयस आईडी की भी सुविधा दी गई है. डिवाइस में 4200mAh की बैटरी है जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिे 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में तीन कैमरे का सेटअप है जो 40 मेगापिकस्ल, 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है.