नई दिल्ली: एपल ने नया आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR इसी महीने लॉन्च किया जहां कई लोग इस लॉन्च से खुश हैं तो वहीं कई लोगों को इन आईफोन्स को देख वो संतुष्टि नहीं मिली जो हमेशी की तरह होती है. लेकिन इस बीच आईओएस और एंड्रॉयड की जंग जारी है. जहां हुवावे ने एपल की क्लास लगाने के लिए कुछ ऐसा काम किया जिसे सुन आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. लेकिन इसे एक मार्केट स्ट्रैटर्जी के रुप में भी देखा जा रहा है.


source: tech360.tv

एपल के नए आईफोन लॉन्च करने और कीनोट के बाद चीनी कंपनी ने कई ट्वीट किए जिसमें ये कहा गया कि एपल कुछ नया लेकर नहीं आता है और टेकनॉल्जी के मामले में वो अभी काफी पीछे है. हुवावे ने ट्वीट के अलावा एपल को एक अलग अंदाज में ही ट्रोल किया. दरअसल सिंगापुर में एपल स्टोर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. जहां कई लोग नया आईफोन खरीदने के लिए काफी समय से लाइन में लगे हुए थे. इस बीच हुवावे के कुछ स्टॉफ पॉवरबैंक लेकर लोगों के बीच मुफ्त में बांटने लगें. ये पॉवरबैंक्स 10,000mAh के पॉवरबैंक थे. लेकिन इन पॉवरबैंक्स पर हुवावे ने एक ऐसा मैसेज लिखा था जिससे एपल वाले ट्रोल होने लगें. बॉक्स पर लिखा था, ' आपको जरूरत पड़ेगी.' रिपोर्ट का खुलासा टेक360tv ने किया.

source: tech360.tv

एक तरफ एपल के डिवाइस दुनिया में जहां सबसे शानदार स्मार्टफोन माने जाते हैं तो वहीं इन डिवाइस की बैटरी इतनी कम होती है कि हमेशा इसके लिए कंपनी को फजीहत झेलना पड़ता है. बता दें कि आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स में पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X से ज्यादा अलग नहीं हैं. इसके लिए कंपनी को हुवावे के साथ कई दूसरी कंपनियों ने भी ट्रोल किया. बता दें कि कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन अक्टूबर के महीने में लॉन्च करेगी जिसमें हुवावे मेट 20 और मेट 20 प्रो शामिल है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी हमेशा अपने फोन को लेकर ये बात कहती रहती है कि उनके फोन सबसे शानदार फोन हैं.