नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने अपना दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया था. फोन का नाम हुवावे Y3 (2018) था. अब कंपनी हुवावे Y5 लाइट लेकर आई है जो एक बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस फोन को पाकिस्तान में लॉन्च किया है जो 8,200 रुपये की कीमत के साथ आता है. स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.


फोन के स्पेक्स


हुवावे Y5 लाइट 5.45 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो के साथ आता है. जहां फोन में पहले से ही यूट्यूब गो, जीमेल गो, गूगल मैप्स और दूसरे शामिल हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लाइट वर्जन पर काम करेगा जिसमें फेसबुक, उबर, लिंकडिन और दूसरे एप्स शामिल हैं.


हुवावे Y5 लाइट में क्वाड कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है जो 1 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 16 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है एलईडी फ्लैश के साथ आता है. वहीं फोन का फ्रंट हिस्सा 5 मेगापिक्सल का है. स्मार्टफोन में 3020mAh की बैटरी है तो वहीं फोन 4जी, एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.