Huawei: Huawei Y9 (2019) का टीजर एमेजन इंडिया पर दिखा, भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है फोन
फोन को पहले ही चीन में शोकेस किया जा चुका है लेकिन अभी तक इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. डिवाइस के स्पेक्स की अगर बात करें तो कंपनी इस फोन को 20,000 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली: हुवावे इंडिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे Y9 (2019) का टीजर एमेजन इंडिया के वेबसाइट पर जारी किया है. टीजर में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. फोन को रजिस्टर करने के लिए कंपनी फिलहाल नोटिफाई बटन का इस्तेमाल कर रही है.
बता दें कि फोन को पहले ही चीन में शोकेस किया जा चुका है लेकिन अभी तक इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. डिवाइस के स्पेक्स की अगर बात करें तो कंपनी इस फोन को 20,000 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च कर सकती है. फोन में 6.5 इंच का नॉच डिस्प्ले है, फोन डुअल फ्रंट और बैक कैमरा के साथ आता है. वहीं फोन में जीपीयू टर्बो, फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नॉलजी और किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 3 जीबी /4 जीबी रैम के साथ आता है तो वहीं फोन में 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन गूगल एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी है.
डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है तो वहीं 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. डिवाइस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है.