ई दिल्ली: हुवावे Y9 (2019) एक नया बड़े स्क्रीन वाला मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसे आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. फोन शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो 2 और रियलमी 2 प्रो को टक्कर देगा.हुवावे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है. लेकिन भारत में इस कंपनी का 1 प्रतिशत से भी कम का मार्केट शेयर है.


कीमत


भारत में फोन को 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होगा तो वहीं जो यूजर्स इस फोन को खरीदते हैं उन्हें रॉकर्ज स्पोर्टस ब्लूटूथ हैडसेट मुफ्त में दिया जाएगा जिसकी कीमत 2990 रुपये है. स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है. फोन की पहली सेल 15 जनवरी 2019 से शुरू होगी.


फोन के फीचर्स


फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. वहीं ऑक्टा कोर किरिन 719 चिपसेट भी दिया गया है जो 2.2GHz के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन AI ऑप्टिमाइज डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है तो वहीं ये सीन रिकॉग्निशन को भी सपोर्ट करता है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं डुअल कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सल का है जो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है.


स्मार्टफोन EMUI 8.2 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. वहीं फोन में एंड्रॉयड पाई अपडेट कुछ ही हफ्तो में आनेवाला है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है तो वहीं जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है.