पिछले दिनों वीवो कंपनी के एक फोन की खासी चर्चा हुई थी. इस फोन का नाम था वीवो- वी17 प्रो. अब खबर ये है कि कंपनी ने इसके दामों में कटौती कर दी है. 20 सितंबर को ये फोन लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया था.


फ्लिपकार्ट पर जो जानकारी मौजूद है उसके मुताबिक Vivo V17Pro के 128 जीबी वर्जन को 32990 की जगह 27990 में दिया जा रहा है यानि 5 हजार रुपये का फायदा सीधे तौर पर खरीददार को हो रहा है.


क्या Coolpad कूल 5 आपकी इस दीवाली के लिए है सबसे सस्ता बजट स्मार्टफोन? यहां जानें सबकुछ


इस फोन के पिछले हिस्से में 4 कैमरा हैं जो 48 MP, 13 MP, 8 MP और 2 MP के हैं. वहीं इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 32 mp और 8 mp के हैं.


ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर पर चलता है जो काफी तेज है. वहीं इस फोन में 4100 MAH की बैटरी भी दी गई है. 128 जीबी वैरिएंट वाले फोन में 8 जीबी रैम भी है.


जल्द लॉन्च हो रहा है फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Moto RAZR, जानें- क्या है इसमें खास


ये स्मार्टफोन एंड्रायड 9 पर काम करता है. इसमें वीवो ने ओएस 9.1 नाम की एक स्किन इस्तेमाल की है जो काफी स्मूद और बढ़िया है. ये एंड्रायड को और भी यूजर फ्रेंडली बना देती है.


आप इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा वीवो की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन ने इस फोन पर अन्य ऑफर्स भी दिए हैं. आप अगर दिवाली के मौके पर इस फोन को खरीदना चाहें तो ये एक अच्छा आइडिया होगा.


4-10 Nov तक बंद रहेगी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस, इसके बाद आसान हो जाएगा नियम