नई दिल्लीः शाओमी के वाइस प्रेसीडेंट हुगो बारा ने शाओमी कंपनी छोड़ने का ऐलान किया. आज से चार साल पहले 2013 में हुगो बारा ने जब शाओमी कंपनी का हिस्सा बने थे तब शाओमी दुनिया के लिए एक अनजाना नाम था. बारा गूगल एंड्रॉयड सेगमेंट के वाइस प्रेसीडेंट थे और 2013 में उन्होंने गूगल छोड़ कर शाओमी ज्वाइन की. इन सालों में हुगो बारा ने शाओमी को ग्लोबल और चीनी बाजार के लिए लोगप्रिय बजट स्मार्टफोन ब्रांड बनाया. 2014 में भारतीय बाजार में कंपनी का पहला स्मार्टफोन mi3 इतना लोकप्रिय हुआ कि महज कुछ सेकेंड में ही सोल्ड आउट हो गया. बारा ने शाओमी कंपनी छोड़ने की जानकारी फेसबुक के जरिए की.



बारा के कार्यकाल में शाओमी चीनी बाजार से बाजार आई और भारत इंडोनेशिया जैसे बाजार में अपनी पकड़ काफी मजबूत की. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में उसका सलाना कारोबार 1 बिलियन डॉलर से आगे निकल चुका है.


बारा ने कहा, ' शाओमी अपने बेहद अच्छे दौर में है. ये बिलकुल सही समय है जब मैं अपने घर वापस जा सकता हूं. शाओमी जब चाइना का इन-हाउस स्टार्टअप नहीं रहा बल्कि दुनिया में बड़ा नाम हो चुका है. मैंने पिछले कुछ सालों में ये महसूस किया है कि इस अकेले माहौले में मेरी जिंदगी में बड़ा नुकसान हुआ है जिससे में सेहत में भी गिरावट आई है. अब मैं अपनी जिंदगी फिर से सिलिकन वैली में गुजारना चाहता हूं. ये जगह मेरे घर से बेहद पास है'


बारा ने शाओमी के सीईओ ली जून और को-फाउंडर बिन लिन का शुक्रिया अदा किया.


को-फाउंडर बिन लिन ने इसके सलाथ ही ऐलान कर दिया है कि अब हुगो बारा की जगह शियांग वांग लेंगे जो कंपनी से साल 2015 से जुड़े हए हैं और सीनियर वीपी के पद पर कार्यरत है.


पढ़ें हुगो बारा ने क्या लिखा?