नई दिल्ली: पिछले साल एपल कंपनी पर ये आरोप लगे थे कि उसने अपने डिवाइस की बैटरी लाइफ को बचाने के लिए अपने कुछ प्रोडक्ट्स को स्लो कर दिया है. विवाद बढ़ता देख क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक्नॉल्जी जाएंट ने लोगों से इस बात के लिए माफी भी मांगी थी. जिसके बाद ये कहा गया था कि रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत यूजर्स अपने पुराने आईफोन्स की बैटरी को बदलवा सकते हैं. इस प्लान के तहत कंपनी ने कहा कि आउट ऑफ वांरटी हुए डिवाइस के लिए ही ग्राहको को 3900 रूपये का क्रेडिट दिया जाएगा.


आपको बता दें कि एपल के इस घोषणा से पहले कई ऐसे यूजर्स थे जो रिटेल स्टोर्स में जाकर बैटरी के लिए पूरी कीमत यानी की 5,900 रूपये दे चुके थे. तो अब जिन लोगों ने पूरे 5,900 रूपये बैटरी रिप्लेसमेंट के दौरान दिए हैं उनके पास 3,900 रूपये वापस पाने का मौका है.


कंपनी ने अपने डेडिकेटेड पेज पर इस बात का ऐलान किया है कि आउट ऑफ वारंटी आईफोन 6 और दूसरे मॉडल के लिए जिन लोगों ने पूरे पैसे दिए थे वो 3, 900 रूपये का क्रेडिट पा सकते हैं. ये रिफंड उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 1 जनवरी 2017 से 28 दिसंबर 2017 के बीच पेमेंट की थी. आपको बता दें कि रिप्लेसमेंट सिर्फ एपल स्टोर, एपल रिपेयर सेंटर और एपल के ऑथोराइज़ड सर्विस प्रोवाइडर के पास ही मिलेंगे.


वहीं ग्राहकों को अगर इसमें कुछ समस्या आ रही है तो दिसंबर 21, 2018 के पहले एपल के स्पोर्ट पेज पर जाकर उन्हें संपर्क कर सकते हैं.