नई दिल्ली: जानी मानी गैजेट कंपनी आईबॉल ने भारत में अपना नया लैपटॉप पेश किया है. आईबॉल के लॉन्च किए गए कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 की कीमत 21,999 रुपये है. आईबॉल का यह लैपटॉप हाल ही में कंपनी की ओर से की गई घोषनाओं के बाद लॉन्च हुआ है.


आईबॉल कॉम्पबुक प्रीमियो में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1366x768 है. इसके साथ ही आईबॉल ने अपने कॉम्पबुक प्रीमियो लैपटॉप में मल्टीटच फंक्शन वाला टचपैड भी दिया है.


कॉम्पबुक प्रीमियो में इंटेल अपोलो लेक N4200 पेनटियम क्वॉड कौर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो कि 2.5 गीगाहर्ट्ज की स्पीड दे सकता है. कॉम्पबुक प्रीमियो को पावर देने के लिए 38 वॉट की बैटरी दी गई है.


लैपटॉप में 4GB की DDR3 रैम दी गई है. लैपटॉप में 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस लैपटॉप को खरीदने वाले 1TB तक की एक्सटरनल हार्ड डिस्क भी अटैच तक सकते हैं. कॉमबुक के साथ Window 10 Home भी दी जा रही है.


कॉम्पबुक प्रीमियो में Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी 3.0 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी दिए गए हैं. लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.