(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आइडिया 1 मार्च से शुरु करने वाली है VoLTE सर्विस , जल्द होगा ग्राहकों के लिए उपलब्ध
आइडिया सेल्यूलर ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवाएं लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कुछ सर्किल में 1 मार्च से शुरु होगी.
मुंबई: देश के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर में से एक आइडिया सेल्यूलर ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवाएं लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कुछ सर्किल में 1 मार्च से शुरु होगी. शुरुआती तौर पर केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए ही ये सेवा उपलब्ध होगी. आइडिया की वीओएलटीई सेवाएं 4 सर्किलों के 30 से ज्यादा शहरों में शुरू की जाएंगी, जिसमें कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कालीकट, पुणे, गोवा, नासिक, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और हैदराबाद शामिल हैं. आइडिया ने अप्रैल तक देश के सभी 20 सर्किल (4G) में वीओएलटीई सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई है.
शुरुआत में यह सेवा केवल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी, जिसके तहत मानक वॉयस कॉल की तुलना में अल्ट्रा हाई डेफिनेशन कॉल दी जाएगी. हाई स्पीड 4G नेटवर्क पर आइडिया की वीओएलटीई सेवाएं वॉयस सेवाओं के साथ ही शानदार इंटरनेट अनुभव एकसाथ मुहैया कराएगी.
पहले चरण में आइडिया मार्च के शुरुआती दिनों में 4 सर्किल में वीओएलटीई सेवाएं शुरू करेगी, जिनमें महाराष्ट्र और गोवा, केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना शामिल हैं.
क्या होती है VoLTE सर्विस वीओएलटीई ऐसी मोबाइल कॉलिंग सर्विस होती है जिसके जरिए यूजर्स का कॉल डेटा के फॉर्म में कनेक्ट रहता है. इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है. 4G VoLTE टेक्नोलॉजी में वॉइस कॉल काफी सस्ता पड़ता है.