नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर ने अप्रैल के महीने में अपने साथ 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं तो वहीं वोडाफोन को इस मामले में नुकसान हुआ है. वोडाफोन ने इस दौरान तकरीबन 6.6 लाख सब्सक्राइबर्स खोए हैं. आपको बता दें कि इस रिपोर्ट का खुलासा COAI (सेलुलर्स ऑपरेटर्स एसोसियशन ऑफ इंडिया) ने किया है.
सीओएआई ने कहा कि, आइडिया ने अपने साथ सबसे ज्यादा 5.55 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े जो उनके कुल सब्सक्राइबर्स 216.76 मिलियन सब्सक्राइबर्स के अंदर शामिल हो गए.
डेटा रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्राइवेट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के पास कुल 1.049 बिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स है. जिसमें एयरसेल, जियो, एमटीएनएल और टेलीनॉर के मार्च 2018 के डेटा शामिल है.
सीओएआई के डायरेक्टर जनरल राजन एस मैख्यूस ने कहा कि मोबाइल सब्सक्राइबर्स की इस महीने का विकास काफी अच्छा रहा. जिसे देखते हुए हम कोशिश कर रहे हैं कि ग्राहकों को कनेक्टिविटि में कोई दिक्कत न हो.
एयरटेल सबसे टॉप पर
वहीं अगर भारती एयरटेल की बात करें तो भारती एयरटेल 308.6 मिलियन के साथ सबसे पहले पायदान पर है. तो वहीं कंपनी ने अप्रैल 2018 के महीने के अपने साथ 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और जोड़ लिए हैं. एयरटेल के बाद वोडाफोन का नंबर है जो इस महीने 222.03 मिलियन के साथ तीसरे पायदान पर है.
आपको बता दें कि वोडाफोन को इस महीने कुल 6.6 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है. तो वहीं कंपनी से सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 2.42 लाख सब्सक्राइबर्स को हाथ से जाने दिया है. इसके बाद महाराष्ट्रा,पंजाब, बिहार और यूपी जैसे राज्य आते हैं.