नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने डेटा टैरिफ को लेकर जंग छेड़ दी है. पिछले कुछ महीनों से टैरिफ को लेकर छिड़ी इस जंग में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है. एयरटेल के बाद अब आईडिया सेल्युलर ने सस्ती कीमत के साथ डेटा टैरिफ पैक का ऐलान किया है. जिसमें 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.


इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी. इस प्लान में हर दिन के लिए डेटा लिमिट दी गई है. इसके तहत यूजर 500MB/हर दिन
डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि ये साफ नहीं है कि आईडिया अपने कुछ खास यूजर्स को ये टैरिफ प्लान दे रहा है या सभी यूजर्स के लिए ये उपलब्ध होगा.


आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं ये जानने के लिए आपक MyIdea एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने आईडिया नंबर के साथ साइन इन करना होगा.


इस प्लान के पीछे रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप प्लान बड़ी वजह माना जा रहा है. रिलायंस जियो अपने प्राइम मेंबर प्लान के तहत 303 रुपये में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है. हाल ही में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 145 रुपये में टैरिफ प्लान उतारा था. इसमें एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और एयरटेल टू एयरटेल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.