(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio को टक्कर देने के लिए Idea ने कस ली है कमर, जल्द लॉन्च करेगा VoLTE सर्विस
मार्च 2018 तक आइडिया सेल्यूलर अपने 4G LTE नेटवर्क पर VoLTE सेवा शुरु करेगा.
नई दिल्लीः एयरटेल के जल्द ही VoLTE सर्विस लॉन्च करने के ऐलान के बाद टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर भी इस वित्तीय साल के अंत तक अपनी 4G बेस्ड VoLTE सर्विस लाने की तैयारी में जुट गई है.
अभी फिलहाल देश में सिर्फ रिलायंस जियो ही एक ऐसा ऑपरेटर है जो VoLTE सर्विस देता है. बाकि ऑपरेटर्स भी इस क्षेत्र में जियो को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं. मार्च 2018 तक आइडिया सेल्यूलर अपने 4G LTE नेटवर्क पर VoLTE सेवा शुरु करेगा.
आपको बता दें कि एयरटेल काफी लंबे वक्त से VoLTE सर्विस पर काम कर रहा है. हाल ही में एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने बताया कि मार्च 2018 तक एयरटेल की VoLTE सर्विस लॉन्च हो जाएगी. इसके साथ ही आइडिया को लेकर खबर है कि कंपनी हैंडसैट बनाने वाली कंपनियों के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा. लेकिन उम्मीद है कि घरेलू कंपनियों से मिलकर आइडिया 2500 रुपये में हैंडसेट उपलब्ध कराएगी.
आपको बता दें कि जियो के पिछले साल लॉन्च होने से टेलीकॉम इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. कंपनी के सस्ते और फ्री ऑफर के कारण बाकी टेलीकॉम कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को बनाए रखने और नए ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ रही है.