नई दिल्लीः आइडिया ने कार्बन मोबाइल्स के एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है. कार्बन A41 और A9 इंडियन पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा वहीं कार्बन युवा 2 पर कंपनी 2000 रुपये तक की छूट दे रही है.  इसके साथ ही 1000 रुपये तक का कैशबैक K310n, K24+ और K9 जंबो पर मिल रहा है. ये कैशबैक ऑफर एक फरवरी से शुरु हो रहा है.


कार्बन A41 पावर और A9 इंडियन की कीमत 2,999 रुपये और 3699 रुपये होगी. इस कैशबैक ऑफर के साथ A41 पावर 1499 रुपये और A9 इंडियन 2199 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं कार्बन युवा की कीमत 4999 रुपये है जो कैशबैक ऑफर के बाद 2999 रुपये में मिलेगा.


कैशबैक ऑफर कैसे मिलेगा


इस स्मार्टफोन की खरीद पर आईडिया मनी वॉलेट में आईडिया यूजर्स को 18 महीने के बाद 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं 36 महीने बाद बचे हुए 1000 रुपये कैशबैक इस वॉलेट में दिया जाएगा. कार्बन युवा 2 पर शुरुआती 18 महीने के बाद 500 रुपये और इसके बाद बचे हुए 18 महीने के बाद 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. जिन स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का कैशबैक है उन्हें ये राशि 500-500 रुपये करके दो स्लॉट मे मिलेंगे.


शर्त ये है कि आइडिया यूजर्स को 3,000 रुपये का रिचार्ज शुरु के 18 महीने तक फिर कुल 36 महीने में 6000 रुपये तक का रिचार्ज कराना होगा. आइडिया का कहना है कि हर महीने 169 रुपये रिचार्ज करा कर भी ग्राहक कैशबैक करा सकेंगे.



कार्बन युवा 2 की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है, ये स्मार्टफोन 4G VoLTE सपोर्टिव है. इसमें 1.25GHz प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है. इसमें 16 जीबी स्टोरेज दी गई है जो 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. युवा 2 में 5 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.