नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों के टक्कर के बीच जियो जहां रोजाना अपने ग्राहकों के लिए कोई न कोई नए प्लान लॉन्च कर रहा है तो वहीं मुकाबले में खड़े होने के लिए आइडिया, एयरटेल और अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी जियो से बेहतर प्लान्स अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर रही हैं. हाल ही में आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है जो 499 रूपये का है. इस नए प्लान के तहत यूजर्स को 164 जीबी 4जी/3जी/ और 2जी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 82 दिनों के लिए होगी.


क्या है आइडिया का प्लान?


आपको बता दें कि ये नया ऑफर आइडिया के अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान के अंतर्गत आता है. डेटा के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी. 499 रूपये के रिचार्ज पैक के साथ आइडिया जियो के 498 रूपये वाले प्लान को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. जिसमें ग्राहकों को 91 दिनों के लिए 182 जीबी 4जी डेटा मिलता है. वहीं अगर एयरटेल की बात करें तो एयरटेल के 499 रूपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 82 दिनों के लिए 164 जीबी डेटा मिलता है.


आइडिया अपने इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा है. एक बार एफयूपी खत्म होने के बाद ग्राहको को 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे. वहीं अगर हम वॉयस कॉल की बात करें तो एक दिन में ग्राहकों के पास 250 मिनट होंगे जो आउटगोइंग हैं. तो वहीं 7 दिनों के लिए 1000 मिनट्स. जिसके बाद यूजर्स को 1 पैसा पर सेकेंड की दर से चार्ज लगेगा.


प्लान में जहां फ्री नेशनल रोमिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा है. जबकि लीमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 एसएमएस के लिए 1.5 रूपये देने पड़ेंगे.


क्या है एयरटेल का 499 रूपये का प्लान


एयरटेल के 499 रूपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिल रही है तो वहीं प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी. एयरटेल ने इसी महीने 558 रूपये का भी प्लान लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को 246 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैधता 82 दिनों के लिए है तो वहीं प्रतिदिन 3 जीबी डेटा. इन नए पैक में अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है.


जियो अपने 498 रूपये के प्लान में 91 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा दे रहा है. तो वहीं 91 दिनों के लिए कुल डेटा 4 जीबी है. जियो के इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. तो वहीं जियो के 448 रूपये के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी की डेटा लीमिट मिलती है जिसकी वैधता 84 दिनों की है.