(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आइडिया निर्वाणा प्लान: कीमत 389 से शुरु मिलेगा 500GB तक रोलओवर डेटा
आइडिया सेल्युलर ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान पेश किया है. इसमें कंपनी 389 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक के 8 नए पोस्टपेड प्लान उतारे हैं.
नई दिल्लीः आइडिया सेल्युलर ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान पेश किया है. इसमें कंपनी 389 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक के 8 नए पोस्टपेड प्लान उतारे हैं. ये प्लान आइडिया ने वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान और एयरटेल इनफिनिटी प्लान के जवाब में उतारा है.
आइडिया के निर्वाणा प्लान के इस टैरिफ में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग इनकमिंग कॉल के फ्री मिलती है इसके अलावा इस प्लान में 100 मैसेज फ्री मिलते हैं. इसके 1,299 रुपये और 1,699 रुपये वाले प्लान में फ्री 100 मिनट आईएसडी कॉल के लिए वहीं 1,999 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान में 200 आईएसडी मिनट फ्री मिलेंगे.
इसके 389 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग इनकमिंग कॉल मिलेंगी. इसके अलावा 499 रुपये वाले प्लान में 20 जीबी डेटा, 649 रुपये में 35 जीबी डेटा, 999 रुपये में 60 जीबी डेटा और 1299 रुपये में 85 जीबी डेटा मिलेगा.
कंपनी के मंहगे प्लान यानी 1,699 रुपये में 110 जीबी डेटा, 1,999 रुपये में 135 जीबी डेटा और 2,999 रुपये में 220 जीबी डेटा मिलेगा. इन प्लान में बचा हुआ डेटा यूजर अपने अलगे बिल साइकिल में जोड़ सकेंगे. यानि अगर बिल साइकिल पूरी होने के बाद भी आपका डेटा बचता है तो वह नई बिल साइकिल में जुड़ जाएगा. 500 जीबी चक डेटा रोलओवर हो सकेगा.
इन पोस्टपेड प्लान के साथ कंपनी 12 महीनों के लिए आइडिया म्यूज़िक, आइडिया मूवीज़ और आइडिया गेम्स का फ्री एक्सेस दे रही है.
ये फ्री आईएसडी कॉल यूजर अमेरिका, कनाडा, चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया के लिए है कर सकते हैं.