नई दिल्ली: आइडिया अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को बाजार में टक्कर देने के लिए एक नया धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आइडिया प्रीपेड यूजर्स को 295 रुपये में 42 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर रोज 5जीबी 2G/3G/4G डेटा और 100 एसएमएस हर रोज मिलेगा. आइडिया का ये रिचार्ज ऑफर एयरटेल के 299 रूपये और जियो के 251 रुपये के रिचार्ज ऑफर को टक्कर देने के लिए बाजार में लाया गया है.
एयरटेल अपने 299 रुपये के रिचार्ज ऑफर में 45 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा देता है. इस ऑफर में कोई भी डेटा बेनिफिट नहीं होता. वहीं जियो अपने 251 रुपये के जियो रिचार्ज ऑफर में 51 दिनों तक हर रोज 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा देता है.
इन दोनों कंपनियों के ऑफर्स के मुकाबले आइडिया का ये ऑफर यूजर्स को उतने ही पैसों में ज्यादा फायदा दे रहा है. हालांकि आइडिया ने इस ऑफर के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा में ये शर्त रखी है कि कोई भी यूजर एक दिन में 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट तक की फ्री कॉलिंग कर सकता है. इस लिमिट के पूरा होने के बाद यूजर्स को कॉल के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज देना होगा. इतना ही नहीं एक दिन में 5जीबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स से नेट चलाने के लिए 4 पैसा प्रति 10केबी के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.
आइडिया का ये 295 का रिचार्ज ऑफर टेलीकॉम ऑपरेटरों के सभी 4G सर्कल्स में वैलिड है. आइडिया सब्सक्राइबर्स अपने माई आइडिया एप या फिर आइडिया की वेबसाइट से ये ऑफर एक्टिव करा सकते हैं.