टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक लंबे इंतजार के बाद आइडिया और वोडाफोन का विलय पूरा हो चुका है. इस विलय के बाद वोडाफोन-आइडिया एयरटेल को पछाड़ते हुए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गए हैं. हालांकि अभी तक वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स पेश कर रहे हैं.


हालांकि आइडिया ने अब अपने निरवाना पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं. आइडिया की ओर से ये बदलाव 399, 499, 999 और 1299 के पोस्टपेड पैक्स में किए गए हैं. इन बदलावों के बाद आइडिया के 399 रुपये के प्लान में 40GB डेटा के साथ, अनलिमिटिड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज देने का फैसला किया है.


बात अगर 499 रुपये के प्लान की करें तो अब इसमें एक महीने के लिए 75GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ 100 मैसेज हर दिन का ऑफर दिया जाएगा. वहीं 999 रुपये के प्लान में अब 100GB डेटा के साथ में अनलिमिटिड कॉलिंग का फायदा भी दिया जाएगा.


इनके अलावा आइडिया ने बड़ा बदलाव करते हुए अब 1,299 रुपये के प्लान में एक महीने के लिए 125GB डेटा देने का फैसला किया है. इस प्लान में यूजर्स का 200GB तक डेटा आगे के लिए फॉरवर्ड भी हो जाता है.


आइडिया के इस 499 रुपये से ज्यादा की कीमत वाले निरवाना पोस्टपेड प्लान्स में आइडिया फोन सेक्योर सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस सब्सक्रिप्शन के जरिए आइडिया के यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के लिए एंटी थेफ्ट, एंटी वायरस और डैमेज प्रोटक्शन का फायदा होता है.