नई दिल्लीः हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके पर कई स्पेशल प्लान का ऐलान किया था जिसमें 5 रुपये के प्लान से लेकर 786 रुपये में 25 जीबी डेटा का ऑफर दिया जा रहा था. टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कंपटिशन को देखते हुए अब आइडिया ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए नए जबरदस्त प्लान का ऐलान किया है. इस प्लान की कीमत 396 रुपये है और इसमें 70 जीबी डेटा मिलेगा.


आईडिया सेल्यूलर अपने कस्टमर्स को इस प्लान में फ्री लोकल एसटीडी कॉल आइडिया-टू-आईडिया कॉलिंग दे रहा है और इसके साथ ही 70 दिन के लिए 70 जीबी 3G डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 3000 मिनट दूसरे नेटवर्क पर भी कॉलिंग के लिए दे रही है. इस पैक में हर दिन डेटा के लिए 1 जीबी की FUP लिमिट दी गई है.


सितंबर 2016 में टेलीकाम बाजार में रिलायंस जियो की एंट्री ने इंडस्ट्री मनें भूचाल ला दिया है. डेटा और फ्री कॉलिंग के ऑफर के साथ हर दिन टेलीकॉम कंपनियां नया टैरिफ प्लान बाजार में लेकर हाजिर हैं.


हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने नया प्लान जारी किया है जिसकी कीमत 786 रुपये है. इस प्लान में कंपनी 25 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. ये प्लान कंपनी ने असम और नार्थ-इस्ट क्षेत्र के लिए निकाला है.


वोडाफोन ने रमजान को ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले ही कुछ नए प्लान उतारे हैं. जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरु है. वोडाफोन 2जी यूजर्स 5 रुपये की कीमत में अनलिमिटेड डेटा का फायदा पा सकते हैं. इसके लिए यूजर को *444*5# डायल करना होगा. वहीं 3जी स्पीड वाले डेटा के लिए *444*19# डायल करना होगा. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.