Idea ने उतारा 179 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा प्लान
टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो अनलिमिटेड कॉल के प्लान चाहते हैं.

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो अनलिमिटेड कॉल के प्लान चाहते हैं. आइडिया अपने 179 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दे रहा है.
आइडिया ने अपना ये प्लान वोडाफोन के 177 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा है. आइडिया इस प्लान के जरिए देश के उन यूजर को टारगेट करेगा जो आज भी फोन कॉल कगा इस्तेमाल डेटा से ज्यादा करते हैं. जो यूजर इस 179 रुपये के रिचार्ज को आइडिया की वेबसाइट से और माय आइडिया एप से करेंगे तो आपको 1 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा. इस तरह आप इस प्लान में 2 जीबी और अनलिमिटेड कॉल पा सकेंगे. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए है.
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन ने भी 177 रुपये में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल वाला टैरिफ प्लान उतारा है. आपको बता दें कि आइडिया और वोडाफोन का मर्जर हो रहा है. इसके बादा ये दोनों कंपनियां मिलकर देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बनकर उभरेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

