नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी जंग अब डेटा के बाद स्मार्टफोन की बिक्री तक पहुंच गई है. आइडिया सेल्युलर ने अपने यूजर्स को नया 4G स्मार्टफोन खरीदने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक ऑफर पेश किया है. आइडिया का ये कैशबैक ऑफर रिलायंस जियो के 'फुटबाल' ऑफर और एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन' ऑफर को चुनौती देगा.


आइडिया का कैशबैक ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं को नया 4G स्मार्टफोन लेने के बाद 18 महीने तक 199 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा. 18 महीने बीत जाने के बाद यूजर्स को 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके बाद अगले 18 महीने तक 199 रुपये का रीचार्ज करवाने पर यूजर्स को 1250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब ये है कि यूजर्स को 2000 रुपये का कैशबैक पाने के लिए 36 महीनों में 6,000 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा. आइडिया का ये ऑफर पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए भी है.


Idea का नया प्लान 109 रुपये में 'अनलिमिटेड कॉल' और 1GB डेटा


आइडिया के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स किसी भी कंपनी का 4G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइडिया का यह ऑफर 30 अप्रैल से पहले खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध होगा.


इससे पहले जियो की ओर नया 4G स्मार्टफोन खरीदे जाने 2200 रुपये का कैशबैक ऑफर पेश किया गया था. जियो की ओर से पेश किया गया यह कैशबैक ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध है.