नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने नया प्लान उतारा है. 227 रुपये वाला ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ये प्लान हर दिन 1.4 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देता है. इस प्लान में दिए जा रहे ऑफर काफी कुछ कंपनी ने पहले से मौजूद प्लान 199 जैसे ही हैं. इस नए प्लान में कंपनी मिस्ड कॉल एलर्ट और डायलर ट्यून का सब्सक्रिप्शन दे रही है.


आइडिया का ये प्लान अनलिमिटेट कॉल कुछ शर्तों के साथ आता है. इसमें यूजर हर दिन 250 मिनट ही अनलिमिटेड कॉस कर सकते हैं और ये सीमा एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट होगी. इससे ज्यादा वक्त तक कॉल की गई तो यूजर को भुगतान करना होगा. इसके अलावा प्लान में 100 मैसेज रोजाना दिए जाते हैं. इसतरह प्लान में यूजर को कुल 39.2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.


आइडिया का 227 रुपये वाला प्लान भारती एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान के जवाब में उतारा गया है. एयरटेल का ये प्लान हर दिन 1.4 जीबी डेटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है. इन दोनों प्लान को रिलायंस जियो कड़ी टक्कर दे रहा है. जियो के 149 रुपये के प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही बिना FUP के अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 मैसेज दिए जा रहे है.


हाल ही में आइडिया ने अपने सभी 4G सर्किलों में VoLTE सर्विस अपडेट की है. अब आइडिया के कुल 20 सर्किलों में यूजर्स को 4G VoLTE की सुविधा मिलेगी. जिन नए सर्किलों में अब आइडिया यूजर्स VoLTE सर्विस का लाभ उठा पाएंगे उनमें हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम, नॉर्थ इस्ट सर्विस और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. इन सर्किलों में सब्सक्राइबर्स को 30GB फ्री डेटा फ्री दिया जाएगा.