एक्सप्लोरर
Jio Effect: Idea ने रिवाइज किया 309 रू. वाला प्लान, मिलेगा ज्यादा डेटा
लायंस जियो को टक्कर देते हुए आईडिया सेल्यूलर ने अपने 309 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड किया है. अब इस प्लान में ग्राहको को 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा.

नई दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए आईडिया सेल्यूलर ने अपने 309 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड किया है. अब इस प्लान में ग्राहको को 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. 309 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इस तरह हर दिन यूजर को इस प्लान में 1.2 जीबी डेटा 28 दिनों तक मिलेगा.
इससे पहले आईडिया इस प्लान में 1 जीबी डेटा देती थी जिसे जियो से मिल रही टक्कर के बाद कंपनी ने बढ़ा दिया है. स प्लान में अनलिमिटेड कॉल के लिए भी आइडिया ने शर्त रखी है. इसमें हर दिन 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री कॉलिंग की जा सकती है. ये लिमिट पूरी होने पर आइडिया 1 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज करेगा. इसके साथ ही कस्टमर एक हफ्ते में 100 यूनिक नंबरों से ज्यादा को कॉल नहीं कर पाएंगे.
आइडिया के इस ऑफर का मुकाबला जियो के 309 रुपये वाले प्लान से है, जियो के 309 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी 49 दिनों की है. यानी कुल डेटा भी 49 जीबी दिया जाता है. जियो ने हार ही में हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान उतारा है जिसमें 199 रुपये में हर दिन 1.2 जीबी डेटा और 299 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion