JioPhone की टक्कर में आइडिया लाएगी 2500 रुपये में फोन, कंपनी ने शुरु किया काम
लायंस जियो के 4G फीचर फोन की ताजा चुनौती के बाद अब दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने भी फोन मेकर कंपनी के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है.
मुंबईः रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन की ताजा चुनौती के बाद अब दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने भी फोन मेकर कंपनी के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है. कंपनी हैंडसेट की लागत कम करने पर काम कर रही है. आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी है.
हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह हैंडसैट पर सब्सिडी नहीं देगी.
कपानिया ने कहा कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी हैंडसैट के लिए आदर्श कीमत 2500 रुपये होगी. इससे पहले भी इस दूरसंचार कंपनी ने हैंडसेट मेकर्स के साथ काम किया था. उस समय रिलायंस इंफोकॉम के सस्ते हैंडसेट की चुनौती बाजार में थी
उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य को समझते हुये कि यह (जियो की घोषणा) होने जा रहा है, और इसका बड़े पैमाने पर विपणन होगा, हमारा मानना है कि हमें हैंडसेट उद्योग के साथ मिलकर काम करना चाहिये और इसी तरह का फोन बाजार में लाना चाहिये.’’
हाल ही में जियो ने 4G फीचर फोन लॉन्च किया. जिसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु होगी. ये 0 रुपये इफेक्टिव कीमत के साथ आएगा जो 1500 रुपये सेक्योरिटी के साथ उपलब्ध होगा. ये 3 साल बाद रिफंडेबल होगा.