मुंबईः दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने कहा कि मोबाइल फोनों की कीमतें घटाने के लिए वह हैंडसैट बनाने वाली कंपनियों के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा.


आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया का विलय वोडाफोन में होने वाला है. आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है. आइडिया ने कहा कि हैंडसैट की कीमत 2500 रुपये होगी.


आपको बता दें कि हाल ही में रिलायंस के जियोफोन के लॉन्च होने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई चुनौची सामने है कि वे भी सस्ते फोन के जरिए यूजर तक अपनी पहुंच बनाए. रिलायंस जियो ने अपने फीचरफोन 4G VoLTE के जरिए इन यूजर्स तक पहुंचने की कोशिश करेगा जो 4G की पहुंच से दूर है. इसके लिए कंपनी ने नया टैरिफ प्लान 153 रुपये में उतारा है. जिसमें 1 महीने तक हर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जियोफोन यूजर्स को कॉल का पैसा नहीं देना होगा.


इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है, लेकिन 1500 रुपये सेक्योरिटी अमाउंट के साथ कस्टमर इसे पा सकेगा. ये 1500 रुपये आपको 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा. 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरु हो जाएगी.


एयरटेल का प्लान
जियोफोन से निपटने के लिए देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने नई योजना बनाई है. कंपनी की तिमाही के ऐलान के बाद एयरटेल के सीईओ गापाल विट्ठल ने कहा कि ”देश की सबसे बड़ी ऑपरेटर कंपनी फोन मैनुफैक्चरिंग में दिलचस्पी नहीं रखती. बल्कि हमारी योजना है कि हम 4G फीचर फोन मैनुफैक्चर्स के साथ मिल कर सस्ते फोन पर सस्ते और अच्छे बंडल प्लान ऑफर करेंगे.”


(इनपुट-IANS)